OBC Reservation: आरक्षण विवाद पर राजनीति तेज, सपा बनाएगी बड़ा मुद्दा, आंदोलन की तैयारी में अखिलेश

यूपी निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के हाईकोर्ट के फैसले पर राजनीतिक हलचल तेज है। ओबीसी आरक्षण को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। विपक्ष सरकार पर पिछड़ों का हक मारने का आरोप लगा रही हैं, तो वहीं यूपी सरकार बिना ओबीसी आरक्षण के निकाय चुनाव न कराने की बात कह रही है।

लखनऊ. यूपी निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के हाईकोर्ट के फैसले पर राजनीतिक हलचल तेज है। ओबीसी आरक्षण को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। विपक्ष सरकार पर पिछड़ों का हक मारने का आरोप लगा रही हैं, तो वहीं यूपी सरकार बिना ओबीसी आरक्षण के निकाय चुनाव न कराने की बात कह रही है। समाजवादी पार्टी ओबीसी आरक्षण को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में जुट गई है।

ओबीसी आरक्षण विवाद पर समाजवादी पार्टी ने नया दांव खेला है। समाजवादी पार्टी बड़े आंदोलन की तैयारी में है। सपा आरक्षण के मुद्दे को गांव-गांव तक पहुंचाएगी। सपा संविधान बचाओ,आरक्षण बचाओ यात्रा निकालने की तैयारी में जुट गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आंदोलन का एलान कर सकते हैं। ओबीसी आरक्षण को सपा बड़ा मुद्दा बनाएगी।

निकाय चुनाव में आरक्षण के मसले पर राजनीति तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को जमकर घेरा है। वहीं संविधान बचाओ,आरक्षण बचाओ यात्रा पर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आने के बाद फैसला लिया जाएगा। यात्रा कब निकलेगी ये अखिलेश जी तय करेंगे। बीजेपी ओबीसी विरोधी है।

गौरतलब है कि, यूपी निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने अहम फैसला सुनाते हुए ओबीसी आरक्षण को रद्द कर दिया है। हाईकोर्ट ने तत्काल निकाय चुनाव कराने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने साफ कहा है कि बिना ट्रिपल टेस्ट और शर्तों के ओबीसी आरक्षण तय नहीं किया जा सकता।

Related Articles

Back to top button