लखनऊ- लोकसभा चुनाव अब काफी ज्यादा नजदीक है. ऐसे में सियासी माहौल बिल्कुल ही बदला हुई दिखाई दे रहा है.दूसरी तरफ 5 राज्यों का चुनाव भी है.
इसी बीच चुनाव माहौल में सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बयान दिया है. ओम प्रकाश राजभर ने अपने बयान में कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता हमारे संपर्क में हैं. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद हम फैसला लेंगे. किसके साथ रहना है किसके नहीं हम फैसला करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि सभी नेता दो मुंहे सांप होते हैं. कब कौन कहां पलट जाएगा पता नहीं चलेगा. कोई भी पार्टी दूध की धुली नहीं है.
इसी के साथ राजभर ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव समेत डिंपल यादव पर चुनाव लड़ने को लेकर निशाना साधा है.
सभी विपक्षियों पर वार करते हुए ओम प्रकाश राजभर अपने बयान में यहीं कहते हुए सुनाई दिए कि कोई भी नेता दूध का धुला हुआ नहीं होता है.