अमरोहा: कृषि कानूनों के खिलाफ राकेश टिकैत की हुंकार, बोले- किसानों का संघर्ष रुकने वाला नहीं…

अमरोहा. कृषि कानूनों के खिलाफ राकेश टिकैत की हुंकार जारी है। किसानों का आंदोलन जारी है और जबतक कृषि कानून वापस नहीं होगा किसान शांत होने वाले नहीं है। राकेश टिकैत के नेतृत्व में लगातार पश्चिमी यूपी में किसान पंचायतें हो रही हैं और बड़ी संख्या में किसान इक्ट्ठा होकर अपनी ताकत भी दिखा रहे हैं। अमरोहा की पंचायत में उमड़ी इस भीड़ को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किसानों का हौसला अभी पस्त नहीं हुआ है किसान अभी लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।

पत्रकारों से बातचीत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बीते कई महीनों से किसान अपना घर छोड़कर धऱना प्रदर्शन कर रहा है। उन्हें उम्मीद है कि सरकार कृषि कानून वापस लेगी लेकिन सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है। लेकिन किसानों ने भी ठान रखा है कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं सुनेगी तो वो काफी लंबे समय तक आंदोलन करेंगे। किसान पंचायतों के जरिए वो सरकार को अपनी ताकत का अहसास भी कराते रहेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि जो संघर्ष किसानों ने छेड़ा है वो अभी रुकने वाला नहीं है, ये संघर्ष अभी काफी लंबा चलेगा।

फिलहाल किसानों का हुजूम देखकर ऐसा लगता है कि किसानों में अभी काफी जोश और उत्साह है। जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक वो शांत बैठने वाले नहीं है।

Related Articles

Back to top button