23 जून को पटना में होगी विपक्षी दलों की बैठक, बसपा को न्योता नहीं, कैसे एकजुट होगा विपक्ष ?

23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होना सुनिश्चित हुआ है. इस बैठक की अगुआई बिहार सीएम नीतीश कुमार कर रहे हैं. बैठक में सपा, रालोद, कांग्रेस, आप, सपा, रालोद, टीएमसी, एनसीपी शिवसेना (उद्धव) द्रमुक समेत कई दलों को किया आमंत्रित किया गया है.

नई दिल्ली; 24 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ विपक्षी दल लामबंद हो रहे हैं. इसी क्रम में 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होना सुनिश्चित हुआ है. इस बैठक की अगुआई बिहार सीएम नीतीश कुमार कर रहे हैं. बैठक में सपा, रालोद, कांग्रेस, आप, सपा, रालोद, टीएमसी, एनसीपी शिवसेना (उद्धव) द्रमुक समेत कई दलों को किया आमंत्रित किया गया है.

यह नेता होंगे शामिल

मिल रही जानकारी के मुताबित विपक्षी दलों की बैठक में राहुल गांधी, अखिलेश यादव, जयंत चौधरी, मल्लिकार्जुन खड़गे, पं. बंगाल सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन शामिल होंगे. बैठक का उद्देश्य मिशन 2024 को लेकर संयुक्त विपक्ष बनाना है.

बसपा को न्योता नहीं
विपक्ष की बैठक में बसपा को आमंत्रण पत्र नहीं भेजा गया है. इसके बाद से विपक्ष की एकता पर बड़ा सवाल खड़ा होने लगा है. बैठक में यूपी के दो बड़े नेता अखिलेश यादव और जयंत चौधरी को आमंत्रित किया गया है, लेकिन मायावती को ना बुलाने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

मायावती ने नई संसद के उद्घाटन कार्यक्रम का किया था स्वागत

कई विपक्षी दलों ने नई संसद के उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध किया था और शामिल होने से इंनकार कर दिया था. वहीं, मायावती ने नई संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का समर्थन किया था. लेकिन, पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्त होने की वजह से शामिल होने में असमर्थता जताई थी. तभी से विपक्षी दलों की एकता में दरार पड़ती दिख रही है.

Related Articles

Back to top button