
Desk: लंबे इंतजार के बाद आज ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी के मामले पर वाराणसी कोर्ट ने फैसला सुनाया. फैसले को हिन्दू पक्ष मे मान रहा है. कोर्ट ने निर्णय देते हुए कहा कि ये मामला कोर्ट में सुनने योग्य है. अब खबर सामनें आ रही है कि फैसले को उच्च न्यायालय में मस्जिद कमेटी चुनौती देगी. कहा जा रहा है कि फैसले की कॉपी मिलते ही मस्जिद कमेटी HC जाएगी. हाईकोर्ट में जिला जज के आदेश को चुनौती दी जाएगी.
अब इस मामले को लेकर जहां हिंदू पक्ष जहां उत्साह में है वही इस मामले को लेकर तरह तरह के बयान मुस्लिम पक्ष का ओर से आने लगे हैं. आज फैसले के बाद हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी नें इस फैसले को गलत करार दिया. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी का मामला भी अयोध्या के तर्ज पर ही आगे बढ़ रहा है. हमारी विरासत को छीनने का प्रयास किया जा रहा है. इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेंगे. ओवैसी नें चेतवानी देते हुए कहा कि ऐसे निर्णय देश का माहौल बिगाड़ने वाले होते है. इस फैसले को स्वीकार करने से उन्होने इनकार कर दिया.
गौर हो कि कोर्ट ने कहा कि श्रृंगार गौरी केस सुनने योग्य है और अगली मामले में सुनवाई आगामी 22 सितंबर को होगी. हिन्दू पक्ष में फैसला आने से लोगों में खुशी का माहौल है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर वाराणसी में धारा 144 लागू है. संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है. संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही है.