मुरादाबाद सीट पर सपा की लड़ाई में ओवैसी की एंट्री! अखिलेश पर ये क्या कह गए, यहां पढ़ें पूरी खबर

इस मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एस टी हसन से इशारों-इशारों में बहुत कुछ कह दिया है।

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के अंदर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले सपा के अंदर छिड़ी इस जंग में विपक्षी दल लगातार अपनी सियासी रोटियों को शेंक रहे हैं। इस बीच इस विवाद में अब AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के एंट्री ने हलचल तेज कर दी है। खबर है की ओवैसी एसटी हसन के संपर्क में थे और उन्हें पहले ही एस टी हसन के हटाए जाने की आशंका थी। उन्होंने इस बात को जताया भी था की उनको टिकट नहीं मिलेगा।

दरअसल, गुरुवार यानी 28 मार्च को इस मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एस टी हसन से इशारों-इशारों में बहुत कुछ कह दिया है। साथ ही  सपा सुप्रीमो अखिलेश पर भी निशाना साधा है।

उन्होंने X पर पोस्ट लिखते हुए कहा है कि, “डॉक्टर साहब, मैंने आपसे कहा था कि आपके नेता @yadavakhilesh आपको B फॉर्म नहीं देंगे, आपने मेरी बातों पर यक़ीन नहीं किया। हमारी गुफ्तगू के दौरान इम्तियाज जलील भी मौजूद थे। आपके नेता को सिर्फ़ आपका वोट चाहिए, वो चाहते हैं कि आप उनके लिए “दरी बिछाते रहें” और “भैया पर जवानी क़ुर्बान” करते रहें। यह अक़लियतों की सियासी नुमाइंदगी को ख़त्म करने की एक साजिश है, लेकिन इंशा’अल्लाह हम ऐसा नहीं होने देंगे।”

Related Articles

Back to top button