
आज समाज से जुड़े आधे दर्जन से ज्यादा लोग कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाली रोड़ों की जर्जर अवस्था को लेकर रामनगर से पैदल 3 दिन और 3 रातों की सल्ट के भिकियासैंण तक पैदल पद यात्रा पर निकले है। वहीं पैदल यात्रा करते हुए मीडिया से रूबरू होते हुए सल्ट क्षेत्र के पुर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह ने कहां की सरकारों ने जनता को छलने का कार्य किया है।
उन्होंने कहाँ कि रामनगर नेशनल हाईवे 309 पर स्थित मोहान क्षेत्र से कुमाऊं और गढ़वाल की रोडों के हालात जर से जर्जर हो चुके है, उन्होंने कहा की एक समय रामनगर में कुमाऊं और गढ़वाल का प्रवेश द्वारा पर कुमाऊं और गढ़वाल की सबसे बड़ी मंडी हुआ करती थी, उसके साथ ही चार धाम की यात्रा का भी यही से शुरुवात होती थी पर आज कई वर्षों से पुर्व से ही रोडों के हालात खराब होने के चलते ये सब दूसरी जगह शिफ्ट होते जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हम सरकार को पद यात्रा के माध्यम से चेताना चाहते है कि वे अपना निक्कमा पन छोड़ कर रोडों का निर्माण करे। उन्होंने कहा कि आज तक चाहे किसी की भी सरकार रही हो वायदों के अलावा कुछ नही मिला, उन्होंने कहा कि अगर फिर भी सरकार नही चेती तो हम मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।
रिपोर्ट-अमित बेलवाल