
उत्तराखंडः यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में आज एक नया मोड़ सामने आया है। पेपर लीक मामले में मास्टर माइंड आरोपी हाकम सिंह रावत की डीजीपी के साथ फोटो वायरल हो रही है। फोटो वायरल होने के बाद डीजीपी ने भी एक बयान जारी किया है।

एसटीएफ उत्तराखंड ने कुछ दिन पहले परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में मास्टर माइंड जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह क़ो तमाम संकेतों और सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पेपर लीक मामले में कई अहम सुराग हाथ लगे है। अब आरोपी हाकम सिंह कि डीजीपी के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसको लेकर डीजीपी ने एक बयान जारी किया है। डीजीपी ने कहा कि अपराधी नेताओं-अधिकारियों के साथ फोटो से नहीं बच सकते। उन्होने कहा कि पुलिस की नजर में ऐसे अपराधियों के लिए जेल है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्यवाही लगातार जारी है। एसटीएफ ने अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। एसटीएफ की टीम जल्द ही इस मामले के खुलासा करने के प्रयास में लगी है।