Paper leak: मास्टर माइंड हाकम सिंह की DGP के साथ फोटो वायरल, अब तक 18 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में आज एक नया मोड़ सामने आया है। पेपर लीक मामले में मास्टर माइंड आरोपी हाकम सिंह रावत की डीजीपी के साथ फोटो वायरल हो रही है। फोटो वायरल होने के बाद डीजीपी ने भी एक बयान जारी किया है।

उत्तराखंडः यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में आज एक नया मोड़ सामने आया है। पेपर लीक मामले में मास्टर माइंड आरोपी हाकम सिंह रावत की डीजीपी के साथ फोटो वायरल हो रही है। फोटो वायरल होने के बाद डीजीपी ने भी एक बयान जारी किया है।

एसटीएफ उत्तराखंड ने कुछ दिन पहले परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में मास्टर माइंड जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह क़ो तमाम संकेतों और सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पेपर लीक मामले में कई अहम सुराग हाथ लगे है। अब आरोपी हाकम सिंह कि डीजीपी के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसको लेकर डीजीपी ने एक बयान जारी किया है। डीजीपी ने कहा कि अपराधी नेताओं-अधिकारियों के साथ फोटो से नहीं बच सकते। उन्होने कहा कि पुलिस की नजर में ऐसे अपराधियों के लिए जेल है।

Koo App
सियाचिन ग्लेशियर में 38 वर्ष पूर्व शहीद हुए देवभूमि के वीर सपूत लांसनायक चंद्रशेखर हर्बोला जी का पार्थिव शरीर उनके निवास हल्द्वानी पहुंचने पर मैंने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मैंने उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए सांत्वना दी। चंद्रशेखर जी के वर्ष 1984 में शहीद होने के बाद यह 38 वर्ष परिवार वालों के लिए भी तितिक्षा से पूर्ण कालखण्ड रहा। (1/2) Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 17 Aug 2022

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्यवाही लगातार जारी है। एसटीएफ ने अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। एसटीएफ की टीम जल्द ही इस मामले के खुलासा करने के प्रयास में लगी है।

Related Articles

Back to top button
Live TV