PCS 2021 मेंस परीक्षा के परिणाम जारी, साक्षात्कार में शामिल होंगे इतने अभ्यर्थी, ऐसे देखें रिजल्ट

Desk : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया. इस परिणाम के अनुसार 1285 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित घोषित किए गए हैं. धीनस्थ सेवा की मुख्य परीक्षा में कुल 5957 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. आयोग नें 623 रिक्तियों के लिए विज्ञप्ति निकाली थी.

इस मुख्य परीक्षा का आयोजन 23 से 27 मार्च 2022 तक लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में किया गया था. यूपी पीसीएस 2021 मेन्स का रिजल्ट अभ्यर्थी यूपीपीएससी की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देखा जा सकता है.

आयोग ने बताया कि साक्षात्कार सफल विद्यार्थियों को पृथक से जानकारी दी जाएगी. यूपी पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर 2021 को हुई थी. जिसमें 3,21,273 छात्र सम्मिलित हुए थे. आपको बता दें कि बाहरी महिला अभ्यर्थियों का रिजल्ट HC के निर्णय के अधीन होगा.

Related Articles

Back to top button