शीतकालीन सत्र से पहले बोले PM Modi, सत्र काफी महत्वपूर्ण, नए सांसदों को मिले बोलने का मौका !

बुधवार को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होना हैं। इस सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन परिसर पहुँचने के बाद...

बुधवार को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होना हैं। इस सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन परिसर पहुँचने के बाद मीडिया से बातचीत की। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज आज संसद का प्रथम दिवस है। ये सत्र काफी महत्वपूर्ण है। भारत को जी-20 की मेजबानी का अवसर मिला है। इस पर भी चर्चा की जानी हैं।

G20 केवल डिप्लोमेटिक इवेंट नहीं है। सदन में भी इसका प्रतिविंब जरूर नजर आएगा। यह भारत के सामर्थ्य को विश्व के पटल पर दिखाने का अवसर है। मुझे विश्वास है कि सभी राजनीतिक चर्चा को बढ़ाएंगे निणयों को नई ताकत देंगे। इस सत्र में पहली बार उपराष्ट्रपति सभापति के तौर पर राज्यसभा में पहुंचेंगे। सभापति राज्यसभा में सभापति के तौर पर देश के गौरव को बढ़ाएंगे।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा मैं फ्लोर लीडर और विपक्षी पार्टियों के नेताओं से अनुरोध करता हूं कि उन लोगों को ज्यादा से ज्यादा अवसर दे जो नए संसद भवन में पहुंचे हैं। युवा सांसदों ने मुझ से अनुरोध किया था कि हो-हल्ला के चलते काफी व्यवधान होता है। सभी फ्लोर लीडर सभी विपक्षी पार्टियों के नेता हमारी सांसदों की वेदनाओं को समझेंगे। हो हल्ला से कई सांसद मायूस है।

Related Articles

Back to top button