वाराणसी में सड़क किनारे रुका PM Modi का काफिला, एंबुलेंस को दिया रास्ता

एंबुलेंस प्रधानमंत्री के काफिले की बगल से होकर गुजरा। प्रधानमंत्री के बगल से होकर एंबुलेंस को गुजरा देख तब लोगों को समझ आया कि प्रधानमंत्री ने अपने काफिले को साइड करवा कर एंबुलेंस को प्राथमिकता देते हुए जगह दिया।

वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। वाराणसी एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला कटिंग मेमोरियल के लिए रवाना हुआ। प्रधानमंत्री के काफिले पर भाजपा कार्यकर्ता और काशी के लोग पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत कर रहे थे, कि इसी दौरान प्रधानमंत्री का काफिला सड़क किनारे रुक गया। प्रधानमंत्री का काफिला रुकता देख हर कोई हैरान हुआ तो इसी बीच एक एंबुलेंस प्रधानमंत्री के काफिले की बगल से होकर गुजरा। प्रधानमंत्री के बगल से होकर एंबुलेंस को गुजरा देख तब लोगों को समझ आया कि प्रधानमंत्री ने अपने काफिले को साइड करवा कर एंबुलेंस को प्राथमिकता देते हुए जगह दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के बगल से होकर गुजरते हुए एंबुलेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के द्वारा अपनी काफिले को साइड करवा एंबुलेंस को प्राथमिकता दिए जाने की काफी सराहना हो रही है। बता दे कि यह वीडियो वाराणसी एयरपोर्ट से कटिंग मेमोरियल जाते समय गिलट बाजार के पास का है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button