पीएम मोदी का उज्जौन दौरा, मंत्रोच्चारण और शंखनाद के बीच करेंगे महाकाल लोक परियोजना का उद्घाटन

प्राधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उज्जैन में श्री महाकाल लोक परियोजना का उद्घाटन करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर मंदिर प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं।

प्राधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उज्जैन में श्री महाकाल लोक परियोजना का उद्घाटन करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर मंदिर प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं। परियोजना के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी पैदल कमलकुंड, सप्तऋषि, मंडपम और नवग्रह का अवलोकन करेंगे।

प्रधानमंत्री द्वारा किये जाने वाले उद्घाटन समारोह के दौरान करीब 600 कलाकार, साधू संत मंत्रोच्चारण और शंखनाद भी करेंगे। मोदी कॉरीडेर के मुख्य गेट पर से पर्दा उठाकर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। मुख्य गेट पर करीब 20 फिट के धागे से बने शिवलिंग पर से पर्दा उठाकर औपचारिक तौर पर कॉरिडोर का उद्घाटन किया जायेगा। पर्यटन को देखते हुये इस परियोजना के मायने काफी बढ़ जाते हैं। इस परियोजना के पहले चरण का लक्ष्य तीर्थयात्रियों को विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाएं प्रदान करके मंदिर दर्शन में उनके अनुभव को स्मरणीय बनाना है। परियोजना का दूरगामी लक्ष्य पूरे क्षेत्र में भीड़भाड़ कम करना और प्राचीन संरचनाओं को संरक्षित कर उनके बहाली पर विशेष बल देना है।

मंदिर के मौजूदा तीर्थयात्रियों की संख्या लगभग 1.5 करोड़ प्रति वर्ष है जिसके अगले वर्ष तक दोगुना होने की उम्मीद है। जिसको देखते हुए इस परियोजना के तहत मंदिर परिसर का लगभग सात गुना तक विस्तार किया जायेगा। यह विकास योजना दो चरणों में पूर्ण होगी। योजना के तहत महाकाल पथ के किनारे भगवान शिव के जीवन को दर्शाने वाली कई धार्मिक मूर्तियां स्थापित की गई हैं। 2.5 हेक्टेयर में फैला यह प्लाजा क्षेत्र कमल के तालाब से घिरा हुआ है और इसमें फव्वारे के साथ भगवान शिव की मूर्ति भी स्थापित की गयी है।

Related Articles

Back to top button