तेलंगाना में विपक्ष पर गरजे PM नरेंद्र मोदी, कहा- ‘मै कांग्रेस की चुनौती स्वीकार करता हूं…’

कांग्रेस पर हमला करते हुए PM मोदी ने कहा कि, "विपक्ष शक्ति के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, जबकि हमें तो ‘शक्ति’ का आशीर्वाद चाहिए।

देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। तारीखों के ऐलान के बाद से सभी पार्टियां जीत के लिए अपनी-अपनी तैयारी करती नजर आ रही है। इस बीच देश भर में रैलियों का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपनी कमर कस ली है। खबर है कि सोमवार यानी 18 मार्च को PM मोदी ने तेलंगाना में एक रैली निकली। इस दौरान उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमलावर नजर आए। उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, ” ये शक्ति का विनाश करना चाहते हैं। कल शक्ति को खत्म करने की बात कही गई,जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था। हमारे लिये हमरी माँ-बेटी शक्ति स्वरूपा हैं। ऐसे में मैं इस शक्ति के लिये जान की बाज़ी लगा दूँगा।

दरअसल, सोमवार को तेलंगाना के जगतियाल में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, “विपक्ष शक्ति के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। जबकि हमें तो ‘शक्ति’ का आशीर्वाद चाहिए। ‘शक्ति’ स्वरूपा हमारी माँ बेटियां आज मोदी को आशीर्वाद दे रही है और मैं इस ‘शक्ति’ के लिए अपनी जान की बाजी लगा दूंगा।”

चलिए जरा आप भी पढ़ लीजिये PM मोदी के संबोधन से जुडी ये खास बातें…

तेलंगाना में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, “13 मई को तेलंगाना में जो मतदान होने वाला है वो विकसित भारत के लिए होगा। हमें ये ध्यान रखना है कि जब भारत विकसित होगा तो तेलंगाना भी अपने आप विकसित हो जाएगा। बीजेपी के लिए तेलंगाना में समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है।

उन्होंने इस दौरान अपने तेलंगाना दौरे का ब्यौरा देते हुए बताय कि, “पिछले 3 दिनों में मै दूसरी बार तेलंगाना आया हूँ। आज तेलंगाना के हर इलाके में मुझे बस विकास नजर आ रहा है और इसी विकास के चलते तेलंगाना के कोने-कोने से हमे समर्थन मिल रहा है।” PM मोदी ने कहा कि तेलंगाना में BJP की लहर साफ़ नजर आ रही है। इस बार कांग्रेस और बीआरएस का सूपड़ा साफ होने वाला है। इसलिए आज पूरे देश का बस यही कहना है, 4 जून को 400 पार…

PM ने आगे अपने संबोधन में कहा कि, “अपने घोषणापत्र में I.N.D.I.A गठबंधन ने कहा कि उनकी लड़ाई ‘शक्ति’ के खिलाफ है। मगर मेरे लिए, हर मां, बेटी और बहन ‘शक्ति’ का ही रूप है। मेरे लिए वो पूजनीय है। मै ‘शक्ति’ के रूप का और भारत माता का उपासक हूं। ऐसे में अगर विपक्ष का घोषणापत्र ‘शक्ति’ को खत्म करने का है, तो मैं ये चुनौती स्वीकार करता हूं। एक ओर शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं, दूसरी ओर शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं। मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है।

Related Articles

Back to top button