मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस अधिकारी ने की बदसलूकी, संजय सिंह ने कोर्ट से कर डाली बड़ी मांग !

पुलिस पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची थी. इस दौरान एक पुलिस अधिकारी मनीष सिसोदिया के शर्ट की कॉलर पकड़कर उन्हे खींचता हुआ दिखा.

दिल्ली; पुलिस पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची थी. यहां पुलिस मनीष सिसोदिया को मीडिया के कैमरे से बचाते हुए दिखी. इस दौरान एक पुलिस अधिकारी मनीष सिसोदिया के शर्ट की कॉलर पकड़कर उन्हे खींचता हुआ दिख रहा है.

सीएम अरविंद केजरीवाल व आप सांसद अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को मनीष सिसोदिया के साथ बदलसलूकी बताया है. ने इस वीडियो के साथ एक ट्वीट किया है. उन्होंने इस घटना को मनीष सिसोदिया के साथ बदसलूकी करार देते हुए लिखा कि ‘क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?

वहीं, आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि पुलिसिया गुंडागर्दी चरम पर. @msisodia का गर्दन पकड़कर खींचता हुआ ये पुलिस अधिकारी अपने आका को खुश करने के चक्कर में भूल गया की न्यायालय इसकी नौकरी भी ले सकता है. मा.न्यायालय इस घटना का संज्ञान ले. मोदी जी आपकी तानाशाही पूरा देश देख रहा है.

Related Articles

Back to top button