UCC पर सियासी घमासान तेज, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बोले- बुद्धिजीवियों की सलाह जरूर लें…

हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बयान देते हुए कहा कि इसको सभी की सहमति के बाद ही लागू किया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कई प्रकार की जातियां उपजातियां हैं, यहां थारू, बुक्सा, भोटिया, जौनसारी जैसी जनजातियां हैं, उनकी अपनी अलग संस्कृति होती है।

हल्द्वानी. हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बयान देते हुए कहा कि इसको सभी की सहमति के बाद ही लागू किया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कई प्रकार की जातियां उपजातियां हैं, यहां थारू, बुक्सा, भोटिया, जौनसारी जैसी जनजातियां हैं, उनकी अपनी अलग संस्कृति होती है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए सभी बुद्धिजीवियों की राय लेनी चाहिए, उन्होंने बताया जहां अल्पसंख्यक समाज है, जिसमें ईसाई धर्म, सिख धर्म, फ़ारसी लोगों से सामूहिक रूप से बातचीत होनी चाहिए, यूनिफॉर्म सिविल कोड की कमेटी में जो लोग हैं, उन्होंने ड्राफ्ट किस तरह से बनाया है। उसकी क्या संस्कृति है, इसको भी देखने की जरूरत है।

वहीं नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा लोकायुक्त के गठन को दिए गए निर्देश पर भी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा लोकायुक्त के गठन की रिपोर्ट प्रवर समिति को गई है, इस पर विधानसभा का सत्र बुलाकर चर्चा करनी चाहिए, लेकिन नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश का भी पालन हो, ऐसी सहमति बननी चाहिए, लेकिन राज्य के लिए लोकायुक्त गठन बहुत जरूरी है।

रिपोर्ट-दिनेश पाण्डेय

Related Articles

Back to top button