सैफई में छात्रा की हत्या पर सियासत! अखिलेश ने BJP को घेरा, पुलिस को शक- एकतरफा प्यार में हुई हत्या

इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया गया है।

उत्तर प्रदेश के इटावा में मेडिकल छात्रा की हत्या पर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है। सैफई यूनिवर्सिटी की एएनएम फर्स्ट ईयर छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। छात्रा की हत्या कर उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया था। मामले की खबर जैसे ही यूनिवर्सिटी के छात्रों तक पहुंची, हंगामा खड़ा हो गया। छात्र बड़ी तदाद में यूनिवर्सिटी के बाहर जमा हो गए और इस घटना को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। इस बीच इस मामले में अब सियासत भी तेज होती नजर आ रही है। अब इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। इधर, पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है।  

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा एएनएम फर्स्ट ईयर में थी। जो कि इटावा के सैफई यूनिवर्सिटी में [ पढ़ाई करने के साथ वहां के हॉस्टल में थर्ड फ्लोर के रूम नंबर 302 में रहती थी। वहीं, वो औरैया जनपद के कुदरकोट की रहने वाली थी। पुलिस के तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार कल गुरुवार सुबह आठ बजे मृतक छात्रा ड्यूटी करने गई थी। ड्यूटी के बाद वो करीब एक बजे लौट कर आई। जिसके बाद उसकी दो बजे क्लास थी मगर वह क्लास नहीं पहुंची। ऐसे में जब अन्य छात्रों ने उसे फोन करने की कोशिश की तो उसका फ़ोन बंद आ रहा था। इस दौरान साथी छात्रों ने इस बात की जानकारी वार्डन नीलम शाह को दी, जिस पर उन्होंने छात्रा के परिजनों को इसकी जानकारी दी।

सपा सुप्रीमो अखिलेश ने BJP सरकार को घेरा

वहीं, अब इस घटना को लेकर सपा अध्यक्ष अखिेलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए BJP सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सैफई यूनिवर्सिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मौत अत्यंत गंभीर विषय है। ये है उप्र में भाजपा के समय अपराध के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस की घोषित नीति के ज़ीरो हो जाने का एक और बेहद दुखद उदाहरण। इस कथित हत्या की न्यायिक जांच हो, जिससे बीएचयू और सैफई विवि जैसी घटनाओं में लिप्त लोगों का सच सामने आ सके और सरकार चाहकर भी उनको न बचा सके। भाजपा सरकार नारी का न मान बचा पा रही है, न उसकी जान।”

तमाम एंगल से जांच जारी

गौरतलब है कि, इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने जांच के बाद बताया कि, “ऐसा प्रतीत होता है की एक सिरफिरे ने एकतरफा प्यार में छात्रा को मौत के घाट उतार दिया है। वह लड़का छात्रा के घर के पास ही रहता है। अब उसने इस घटना को कैसे अंजाम दिया, इस बारे में पुलिस अभी भी पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button