
मऊ– जिले की घोसी विधानसभा सीट के लिए चल रहे उपचुनाव में मतदान जारी है. लगातार जनता घोसी सीट के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है. बता दें कि घोसी उपचुनाव में 11 बजे तक 21.57% मतदान हुआ है. शांतिपूर्ण तरीके से घोसी में मतदान चल रहा है.घोसी में शाम 6 बजे तक मतदान होना है. मतदान के लिए पोलिंग बूथों पर मतदाता लाइन में लगे हुए है. अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
इसके अलावा बता दें कि अपने पोलिंग बूथ दादनपुर प्राथमिक विद्यालय में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने वोट डाला. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ‘बाहरी भगाओं घोसी बचाओ’ का नारा दिया. साथ उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे लोगों को परेशान किया जा रहा है. हमारे समर्थकों को गिरफ्तार किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि दारा सिंह चौहान खुलेआम पैसा बांट रहे हैं और चुनाव प्रभावित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होने कहा कि घोसी बचाओ बाहरी भगाओ.