बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग के पोस्टर सूरत की सड़क पर चस्पा, जानें क्या है पूरा मामला

भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा जिन्हें हाल ही में पार्टी से निलंबित किया गया है उनकी तस्वीर वाले पोस्टर सूरत शहर की सड़को पर चिपकाए गये है। और इन पोस्टर पर जूतों के निशान भी बने हुए है। साथ ही इन पोस्टर पर उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की गई है। हांलिक अभी इस बात का पता नहीं चल पाया की ये पोस्टर किसने लगाये है।

भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा जिन्हें हाल ही में पार्टी से निलंबित किया गया है उनकी तस्वीर वाले पोस्टर सूरत शहर की सड़को पर चिपकाए गये है। और इन पोस्टर पर जूतों के निशान भी बने हुए है। साथ ही इन पोस्टर पर उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की गई है। हांलिक अभी इस बात का पता नहीं चल पाया की ये पोस्टर किसने लगाये है।

बता दे कि अपने प्रवक्ताओं की विवादित टिप्पणी को लेकर रविवार को बीजेपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था। वहीं नूपुर शर्मा के साथ ही दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता नवीन कुमार को भी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था ।

वहीं BJP से निष्कासित होने के बाद प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने बयान जारी कर कहा था कि मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी। मेरे शब्दों से किसी की धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं। लेकिन मेरे आराध्य शिव जी का अपमान किया जा रहा था मेरे सामने कहा जा रहा था शिवलिंग नहीं फुवारा है। महादेव के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने रोष में आकर कुछ चीज़ें कह दी।

Related Articles

Back to top button