प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव लापता, फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों ने जारी किया पोस्टर

डेस्क : फीस वृद्धि के खिलाफ इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। अब गुस्साए छात्रों ने सोशल मीडिया पर कुलपति के लापता होने का पोस्टर जारी किया। जारी किये गए पोस्टर में लिखा है कि हर खास और आम को सूचित किया जाता है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो संगीता श्रीवास्तव काफी समय से लापता हैं। पोस्टर में आगे लिखा है कि लापता कुलपति को आखिरी बार दिल्ली की फ्लाइट पकड़ते हुए देखा गया है। छात्रों ने आगे लिखा है कि जो भी व्यक्ति कुलपति से मिलवा देगा हम सारे छात्र आजीवन उसके ऋणी रहेंगे।

पिछले कुछ दिन पहले शुक्रवार को छात्र संघ भवन पर छात्रों ने सामूहिक मुंडन कराकर फीस वृद्धि का प्रतीकात्मक रूप में विरोध किया था. छात्रों का कहना है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन घमंड और गुरूर में है, मानवीयता मर चुकी है, जिसका अंतिम संस्कार किया जा चुका है। इसी बात को लेकर शुक्रवार को छात्रों ने सामूहिक मुंडन कराया और आगे कहा कि विश्विद्यालय प्रशासन के दंभ और अहंकार की तेरहवीं भी की जाएगी। बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र 4 गुना फीस बढ़ाए जाने के फैसले के खिलाफ पिछले 18 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं।

इस विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई, समाजवादी छात्र सभा और एबीवीपी समेत सभी छात्र संगठनों का संयुक्त संघर्ष मोर्चा अलग-अलग तरीके से फीस वृद्धि का विरोध कर रहे हैं। छात्रों की सिर्फ एक मांग है कि अचानक 4 गुना फीस बढ़ाए जाने का फैसला विश्वविद्यालय प्रशासन वापस ले, वरना यह आंदोलन आगे उग्र रूप लेगा। छात्रों का कहना है कि गांव, गरीब और किसान के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की एक साजिश है, जिसको किसी भी हालत में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। वहीं फीस वृद्धि को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन भी अपने फैसले पर अडिग है।

बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से साफ कर दिया गया है कि फीस वृद्धि को किसी हालत में वापस नहीं लिया जाएगा। छात्रों और इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच टकराव भी हो चुका है। विश्वविद्यालय परिसर का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, ऐसे में विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है।

Related Articles

Back to top button
Live TV