
प्रयागराज : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के विधायक आजम खान के लिए एक राहत भरी खबर आई है. उन पर दर्ज 87 मुकदमों में उनको जमानत मिल गई है। जस्टिस राहुल चतुर्वेदी की बेंच ने उनकी जमानत का फैसला सुनाया है। वर्तमान में समाजवादी नेता सीतापुर की जेल में बंद है और उन्होंने जेल से ही 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था और रामपुर से बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.
समाजवादी पार्टी से उनकी अनबन की खबरों के बीच उनके समर्थकों के लिए ये राहत भारी खबर आई है। लेकिन अभी फिलहाल उनको जेल में ही रहना होगा। क्योंकि उन पर जमानत मिलने से कुछ दिन पहले रामपुर में एक और 88वां केस दर्ज हो गया है. यह केस उन पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर स्कूल की मान्यता लेने का दर्ज हुआ है। आपको बता दे कि रामपुर के पब्लिक स्कूल के आजम खान चेयरमैन है.
अब आजम खान जेल से तभी बहार आ पाएंगे जब उनको इस 88 वे दर्ज केस में जमानत मिल जाएगी, फिलहाल वह अभी सीतापुर की जेल में बंद रहेंगे और उनके समर्थको का इंतजार लम्बा हो गया है.