अपडेट : राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह की हत्या ! बदमाशों के हमले में गनर की भी मौत- सूत्र

सूत्रों के मुताबिक उमेश पाल की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पूर्व बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस गोली कांड की वारदात में उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे.

शुक्रवार शाम यूपी के प्रयागराज में पूर्व बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के ऊपर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. बदमाशों ने घर में घुसकर राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर गोली चलाई थी. जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घायल उमेश पाल को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आई.

सूत्रों के मुताबिक उमेश पाल की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पूर्व बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस गोली कांड की वारदात में उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे. सुरक्षाकर्मियों में से गनर की भी मौत की खबर आ रही है. यह पूरी घटना धमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेम सराय की है.

यूपी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के घर में घुसकर हमलावरों ने सबसे पहले जबरदस्त फायरिंग की. इसके बाद बम से भी हमला किया. बहरहाल, बदमाश उमेश पाल की हत्या कर फरार हो गए. मौके पर पहुंचें पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं. हमलावरों की तलाश में पुलिस सक्रिय है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button