Prayagraj: अटाला मस्जिद मामले में आज सुनवाई, जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की बेंच करेगी फैसला

मस्जिद की ओर से वक्फ बोर्ड ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसमें जौनपुर जिला कोर्ट द्वारा हिंदू पक्ष की याचिका को स्वीकार किए जाने पर...

Prayagraj: जौनपुर की अटाला मस्जिद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। यह सुनवाई जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की बेंच में दोपहर के समय होगी।

हाईकोर्ट में चुनौती

मस्जिद की ओर से वक्फ बोर्ड ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसमें जौनपुर जिला कोर्ट द्वारा हिंदू पक्ष की याचिका को स्वीकार किए जाने पर आपत्ति जताई गई है। मस्जिद कमेटी ने इस याचिका की पोषणीयता को भी हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

अधिकारों को लेकर विवादों की स्थिति होगी साफ

जौनपुर जिला कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका को स्वीकार किया था, जिसे अब हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। इस मामले में हाईकोर्ट का फैसला अहम हो सकता है, क्योंकि इससे मस्जिद के अधिकारों को लेकर विवादों की स्थिति साफ हो सकेगी।

दोनों पक्षों की दलीलें सुनी जाएंगी

वही सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनी जाएंगी और इस मामले में आगामी फैसले पर निर्भर करेगा कि भविष्य में क्या कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button