प्रयागराज नरसंहार: पीड़ितों से मिले शिवपाल यादव, बोले- आरोपियों को मिले कड़ी से कड़ी सजा, परिवार की मदद करे सरकार

प्रयागराज: प्रयागराज के थरवई के खेवराजपुर में सामूहिक हत्या का मामला अब राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से सियासत गरमा गई है। इसी कड़ी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव भी प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और सरकार से परिवार को हर तरह के मदद की बात कही।

प्रयागराज: प्रयागराज के थरवई के खेवराजपुर में सामूहिक हत्या का मामला अब राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से सियासत गरमा गई है। इसी कड़ी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव भी प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और सरकार से परिवार को हर तरह के मदद की बात कही।

जानकारी के मुताबिक, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। शिवपाल यादव ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि हम सब पीड़ित परिवार के साथ हैं। ऐसी जघन्य घटना की निंदा करते हैं। शिवपाल यादव ने कहा इस नरसंहार का जल्द पर्दाफाश हो और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

Koo App
प्रयागराज में एक बार फिर से एक ही परिवार के पांच लोगों की सामूहिक नृशंस हत्या की दुःखद खबर ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। मृतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री से मेरा आग्रह है कि घटना की किसी स्वतंत्र एजेंसी से समयबद्ध जांच कराकर पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश करें व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। घटना के प्रति विरोध दर्ज करने व शोकाकुल परिवार से मिलने मैं प्रयागराज पहुंच रहा हूं। भावपूर्ण श्रद्धांजलि…
Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) 23 Apr 2022

प्रसपा अध्यक्ष ने कहा पीड़ित परिवार की सरकार मदद करें। पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद, घर, सुरक्षा और नौकरी मिले। ऐसी जघन्य घटनाओं पर रोक लगे। साथ ही सुनिश्चित किया जाए की ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। बता दें, शिवपाल यादव आज प्रयागराज सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। प्रसपा के मंडल प्रभारी प्रकाश राय उर्फ लल्लन राय ने इस बात की जानकारी दी है।

Related Articles

Back to top button