प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी हुई कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

देश में कोरोना संक्रमण का प्रसार काफी तेजी से हो रहा है और हर दिन के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। देश के कई नेता और मंत्री कोरोना की चपेट में है। इसी बीच प्रयागराज से बीजेपी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी कोरोना संक्रमित हो गई है। इस बात की जानकारी रीता बहुगुणा ने खुद सोशल मीडिया पर दी।

प्रयागराज की सांसद ने सोशल मीडिया पर लिखा, शुरुआती लक्षण देखते ही मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटाइन में हूं। उन सभी लोगों से अनुरोध करती हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं वो खुद को आइसोलेट कर अपना टेस्ट कराएं।

आपको बता दे कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री गिरिराज समेत बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा को भी कोरोना हो गया था, इनके अलावा कुछ दिन पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और सोमवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे ।

Related Articles

Back to top button