President Election: अखिलेश यादव का दिल्ली दौरा आज, यशवंत सिन्हा के नामांकन कार्यक्रम में होंगे शामिल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज दिल्ली के दौरे पर रहेंगे. सपा नेता अखिलेश यादव विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे. वही मिली जानकारी के अनुसार संभव है कि ओपी राजभर भी दिल्ली आज रात आ सकते हैं.

Desk : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज दिल्ली के दौरे पर रहेंगे. सपा नेता अखिलेश यादव विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे. वही मिली जानकारी के अनुसार संभव है कि ओपी राजभर भी दिल्ली आज रात आ सकते हैं.

आपको बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री यशवंत सिन्हा आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. यशवंत सिन्हा आज दोपहर करीब 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन कार्यक्रम में अखिलेश यादव यादव समेत तमाम बड़े विपक्षी नेताओं का जमावड़ा लगेगा.

गौरतलब है कि एनडीए की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू ने 24 जून को अपना नामांकन किया था, जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह,जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे. एनडीए की प्रत्यशी को बसपा और बीजेडी का समर्थन भी मिला है. वहीं वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होगा.

Related Articles

Back to top button