SriLanka Crisis: राष्ट्रपति राजपक्षे कोलंबो से भागने में कामयाब, पत्नी संग इस देश में ली शरण!

भयंकर आर्थिक तंगी से जूझ रही श्रीलंका की जनता में राजपक्षे सरकार के खिलाफ भारी असंतोष था. गोटबाया परिवार को भी यह भय था कि जनता का यह गुस्सा उनपर काल बनकर ना टूट पड़े, लिहाजा राजपक्षे ने देश छोड़ने का फैसला किया और सफल भी रहे.

श्रीलंका में गहराते आर्थिक संकट के बीच अराजकता का माहौल है. खराब आर्थिक हालात के बीच शासन सत्ता को उखाड़ फेंकने को तैयार बैठी जनता का रोष देखते हुए श्रीलंकाई राष्ट्रपति जान बचाकर देश से भाग खड़े हुए. अब तक श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहां शरण ली है, इसकी कोई जानकारी नहीं थी लेकिन बुधवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे के ठिकाने से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई.

जानाकारी के मुताबिक, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर भागने में कामयाब हो गए हैं. उन्होंने कोलंबो से भागकर मालदीव में शरण ली है. गोटबाया राजपक्षे श्रीलंका एयरफोर्स के विमान से मालदीव पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी ने भी देश छोड़ दिया है. दरअसल, श्रीलंका में ध्वस्त हो चुके आर्थिक ढांचे के चलते लोगों ने राजपक्षे से इस्तीफा मांगा और उन्हें जबरदस्त विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा.

भयंकर आर्थिक तंगी से जूझ रही श्रीलंका की जनता में राजपक्षे सरकार के खिलाफ भारी असंतोष था. गोटबाया परिवार को भी यह भय था कि जनता का यह गुस्सा उनपर काल बनकर ना टूट पड़े, लिहाजा राजपक्षे ने देश छोड़ने का फैसला किया और सफल भी रहे. बता दें कि इससे पहले गोटबाया ने कोलंबो एयरपोर्ट से भागने की तीन कोशिशें की थी लेकिन इमिग्रेशन स्टाफ ने उनके पासपोर्ट पर स्टैंप लगाने से मना कर दिया था.

इस बीच इस्तीफे को लेकर राष्ट्रपति गोटबाया ने शर्त रखी थी कि पहले उन्हे जाने दिया जाए तब वो इस्तीफा देंगे. आज उनके इस्तीफे की अंतिम मियाद है. अब देखना होगा की अगर श्रीलंका के राष्ट्रपति इस्तीफा देते हैं तो देश की कमान किसके हाथ में होगी?

Related Articles

Back to top button