पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का सफर हुआ महंगा, 1 मई से लगेगा टोल, जानें कितना देना होगा Toll Tax…

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) पर अब सफर महंगा होने वाला है. राज्य सरकार ने एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) पर टोल लगाने का फैसला किया है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक मई से टोल प्लाजा शुरू हो जाएंगे.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) पर अब सफर महंगा होने वाला है. राज्य सरकार ने एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) पर टोल लगाने का फैसला किया है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक मई से टोल प्लाजा शुरू हो जाएंगे. बताया गया कि चालकों को 2 रुपए 45 पैसे प्रति किलोमीटर टोल देना होगा. सरकार ने एक निजी कंपनी को टोल वसलूने का काम सौंपा है.. पूर्वांचल एक्सप्रेवे पर टोल प्लाजा के ऑपरेशन की अनुमति मंत्रिमंडल ने दी है।

महंगाई से परेशान जनता पर एक और मार पड़ने वाली है अब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते लखनऊ आने वालों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी और ये टोल की रकम 25 प्रतिशत छूट के बाद भी 625 रुपए होगी। बताया गया कि चालकों को 2 रुपए 45 पैसे प्रति किलोमीटर टोल देना होगा। सरकार ने एक निजी कंपनी को टोल वसलूने का काम सौंपा है।

आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीत साल 16 नवंबर को सुल्तानपुर जिले के करवल खीरी में आयोजित एक कार्यक्रम में 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन किया था। उस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) के उद्घाटन के बाद एयर-शो के द्वारा भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हवाई करतब दिखाये और भारत की मजबूत सामरिक शक्ति का प्रदर्शन किया तब से लेकर अभी तक एक्सप्रेस-वे टोल फ्री था। लेकिन 1 मई से हालात बदल जाएंगे।

Related Articles

Back to top button