सिंगापुर ओपन फाइनल में पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

शटलर पीवी सिंधु ने आज चीन की ZY वांग को 21-9, 11-21, 21-15 से हराकर सिंगापुर ओपन 2022 में अपनी पहली खिताबी जीत हासिल की। और वह यह खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई। बता दे कि उनसे पहले साइना नेहवाल और साई प्रणीत यह टाइटल जीत चुके हैं।

शटलर पीवी सिंधु ने आज चीन की ZY वांग को  21-9, 11-21, 21-15 से हराकर सिंगापुर ओपन 2022 में अपनी पहली खिताबी जीत हासिल की। और वह यह खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई। बता दे कि उनसे पहले साइना नेहवाल और साई प्रणीत यह टाइटल जीत चुके हैं।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर पीवी सिंधु को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “मैं बधाई देता हूं@Pvsindhu1 को अपना पहला सिंगापुर ओपन खिताब जीतने पर। उसने फिर से अपनी असाधारण खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया और सफलता हासिल की। यह देश के लिए गर्व का क्षण है और आने वाले खिलाड़ियों को भी प्रेरणा देगा।“

वहीं तेलंगाना के राज्यपाल डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन ने  भी रविवार को सिंगापुर ओपन खिताब जीतने के लिए डबल ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को बधाई दी।  राज्यपाल ने आज एक ट्वीट में कहा कि बधाई @ Pvsindhu1 हम सभी को आपके प्रयासों पर बहुत गर्व है क्योंकि आपने हमारे देश को गौरवान्वित किया है।

Related Articles

Back to top button