QS Asia University Ranking के आंकड़े आए सामने, एशिया के टॉप 200 विश्वविद्यालयों में 19 भारतीय

अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग एजेंसी क्वाक्वेरेली साइमंड्स की और से जारी की जाने वाली QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के लिए आंकड़े जारी किए गए. इसमें टॉप 200 एशिया के विश्वविद्यालयों में 19 भारत के है.

Desk: अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग एजेंसी क्वाक्वेरेली साइमंड्स की और से जारी की जाने वाली QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के लिए आंकड़े जारी किए गए. इसमें टॉप 200 एशिया के विश्वविद्यालयों में 19 भारत के है. भारत के इन विश्वविद्यालयों में कुछ हद तक अच्छी पढ़ाई होती है ऐसा अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग एजेंसी क्वाक्वेरेली साइमंड्स नें माना है.

हालांकि इस लिस्ट मे चीन के पेकिंग यूनिवर्सिटी ने टॉप किया है. आपको बता दे कि पूरी लिस्ट में भारत के 118 संस्थानों को जगह मिली है. जिन संस्थानो को टॉप 19 स्थान पर जगह मिली है उनकी लिस्ट नीचे है.

देश के ये संस्थान हैं लिस्ट में शामिल

लिस्ट में देश के कुल 19 संस्थानों ने टॉप 200 यूनिवर्सिटी की लिस्ट (QS Asia University Ranking 2023) में जगह बनाई है.

  • IIT बॉम्बे (रैंक 40),
  • IIT दिल्ली (रैंक 46),
  • IISc बैंगलोर (रैंक 52),
  • IIT मद्रास (53),
  • IIT खड़गपुर (61),
  • IIT कानपुर (66),
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी (85),
  • IIT रुड़की (114),
  • जेएनयू (119),
  • IIT गुवाहाटी (124),
  • VIT वेल्लोर (173),
  • कलकत्ता यूनिवर्सिटी (181),
  • जादवपुर यूनिवर्सिटी (182),
  • अन्ना यूनिवर्सिटी ( 185),
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (185),
  • IIT इंदौर (185),
  • बिट्स पिलानी (188),
  • जामिया मिलिया इस्लामिया (188)
  • एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा (200)

को ये स्थान प्राप्त हुए हैं.

Related Articles

Back to top button