रायबरेली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आगमन से पहले ही रातों रात बदल गई शहर की सड़कों की सूरत

लखनऊ. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज एक दिन के लिए रायबरेली दौरे पर आ रही हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी थोड़ी देर में लखनऊ पहुंचेंगी और यहां से रायबरेली के लिए रवाना हो जाएंगी।स्मृति ईरानी आज प्रगति पुरम कालोनी में ईएसआई डिस्पेंशरी व शाखा कार्यालय का उद्घाटन करेंगी और इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में दिशा की बैठक में अध्यक्षता भी करेंगी।

लखनऊ. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज एक दिन के लिए रायबरेली दौरे पर आ रही हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी थोड़ी देर में लखनऊ पहुंचेंगी और यहां से रायबरेली के लिए रवाना हो जाएंगी।स्मृति ईरानी आज प्रगति पुरम कालोनी में ईएसआई डिस्पेंशरी व शाखा कार्यालय का उद्घाटन करेंगी और इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में दिशा की बैठक में अध्यक्षता भी करेंगी।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के रायबरेली आगमन के पहले रातों रात सड़को का निर्माण कार्य शुरू किया गया, शहर के प्रगति पुरम कालोनी की सड़कों का डामरीकरण किया गया। स्मृति ईरानी इसी रास्ते से आयेगी। बता दें, सड़को पर बड़े बड़े गड्ढे थे, जिसे देखते हुए स्मृति ईरानी के आगमन के ठीक पहले सड़कों की मरम्मत की गई।

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी आज सुबह 9 बजे लखनऊ पहुंचेंगी, यहां से रायबरेली के लिए रवाना होंगी करीब 11.45 बजे रायबरेली पहुंचेंगी। यहां स्मृति ईरानी 12 बजे डीएम कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। और विश्वैश्वरैया हॉल में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगी। इसके बाद रायबरेली से फिर लखनऊ के लिए रवाना होंगी। 3.30 बजे लखनऊ पहुंचेंगी, जहां से शाम 5.10 बजे दिल्ली के लिए फिर से वापल लौट जाएंगी।

Related Articles

Back to top button