नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी आज लोकसभा में गरीबी और बेरोजगारी को लेकर केन्द्र की सरकार पर जमकर बरसे। राहुल गांधी ने लोकसभा में गरीबी और बेरोजगारी को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और इसके पीछे सरकार की गलत नीतियों का हवाला दिया। राहुल गांधी ने केन्द्र पर आरोप लगाया है कि सिर्फ चुने हुए बिजनेसमैन को पैसा दिया जा रहा है। इन चुने हुए 10 बिजनेस मैन के पास देश का 40 फीसदी धन है।
बुधवार को राहुल गांधी लोकसभा में केन्द्र सरकार पर जमकर बरसे। लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा ‘इस सरकार ने 23 करोड़ लोगों को गरीब कर दिया। UPA सरकार ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला, गलत जीएसटी से असंगठित क्षेत्र को नुकसान हुआ है। चुने हुए लोगों के हाथ में पैसा जा रहा है, मेड इन इंडिया आज हो ही नहीं सकता है, ‘मेड इन इंडिया वाले लोग असंगठित क्षेत्र के है।
राहुल गांधी ने कहा छोटे उद्योगों के बिना मेड इन इंडिया संभव नहीं है,’बेरोजगारी बढ़ रही,सरकार सिर्फ भाषण दे रही है। सरकार का फोकस सिर्फ 5-10 लोगों पर है। ये गरीब हिन्दुस्तान चुप नहीं बैठा रहेगा। सरकार के चुने हुए 10 लोगों के पास देश का 40 फीसदी धन है।