69,000 शिक्षक भर्ती घोटाले पर बोले राहुल गांधी, कहा- BJP ने दलितों और पिछड़ों का हक़ छीना

अपने X हैंडल से राहुल गांधी ने एक बार फिर 69,000 शिक्षक भर्ती घोटाले का मामला उठाते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

डिजिटल डेस्क: उत्तर प्रदेश में गुरुवार यानी 21 फरवरी को राजनीतिक माहौल में गरमी पैदा हो गई है। एक के बाद एक उत्तर प्रदेश के सियासी हलकों में हुए बदलाव के चलते यहाँ की सियासत ने एक दिलचस्प मोड़ ले लिया है। बुधवार (21 फरवरी) को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान 69,000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत चयनित 6800 शिक्षक अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल का कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात और अब सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि बीजेपी के लिए आने वाले दिन संकट भरे हो सकते हैं। इस बीच अपने ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी ने एक बार फिर 69,000 शिक्षक भर्ती घोटाले का मामला उठाते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बता दें, इस पूरे मामले पर नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं।

BJP की आरक्षण विरोधी मानसिकता का सबूत है शिक्षक भर्ती घोटाला, – राहुल गांधी

दरअसल, बुधवार को राहुल गांधी ने अपने X हैंडल से एक ट्वीट कर UP में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले पर भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि, “उत्तर प्रदेश का 69,000 शिक्षक भर्ती घोटाला भाजपा की आरक्षण विरोधी मानसिकता का सबूत है। बेसिक शिक्षा नियमावली, 1981 और आरक्षण नियमावली, 1994 को ताक पर रख कर BJP सरकार ने दलितों और पिछड़ों का हक़ उनसे छीन लिया।”

पूरी भर्ती प्रक्रिया संदेह के घेरे में- राहुल गांधी

अपने पोस्ट में उन्होंने चयनित 6800 शिक्षक अभ्यर्थियों से हुई अपनी मुलाकात का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, “घोटाले से पीड़ित छात्र मुझसे मिले और बताया कि इस भर्ती में OBC वर्ग को 27% की जगह मात्र 3.86% आरक्षण मिला और SC वर्ग को 21% की जगह मात्र 16.6% आरक्षण मिला। यह अनियमितता लगभग 19 हज़ार पदों से जुड़ी है और मूल सूची न बनाना इस पूरी भर्ती प्रक्रिया को संदेह के घेरे में लाता है।

हक़ की लड़ाई लड़ रहे युवाओं को मेरा समर्थन- राहुल गांधी

इसी के साथ उन्होंने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि, ष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की एक रिपोर्ट के बाद जिन 6,800 अभ्यर्थियों की लिस्ट निकाली गई, वह भी दो वर्षों से नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं। आरक्षण प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ एक गंभीर विषय है। अपने हक की लड़ाई लड़ रहे इन युवाओं को मेरा समर्थन है, इस पूरे मामले की जांच हो और इन्हें न्याय मिले।

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि, बुधवार को जब भारत जोड़ो न्याय यात्रा उन्नाव पहुंची तब राहुल गांधी ने 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत चयनित 6800 शिक्षक अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी। वहीं, मंगलवार को लखनऊ से निकले भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी से कुछ महिला अभ्यर्थियों ने भी मुलाकात किया था। जिसके बाद राहुल ने 6800 शिक्षक अभ्यर्थियों का मुद्दा उठाया था। बता दें कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में एक प्रश्न गलत पाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर 2022 को एक अंक बढ़ाते हुए मेरिट जारी करके नियुक्ति करने का आदेश दिया था, मगर इन नियुक्तियों के आस में अभ्यर्थी अभी भी आंदोलन कर रहे हैं और सरकार से अपने परेशानी का हल निकालने की मांग पर अड़े हुए हैं।

Related Articles

Back to top button