
समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप ने शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर ’जातीय जनगणना’ संगोष्ठी कार्यक्रम की शुरुआत की. वाराणसी के ब्लॉक सेवापुरी के परमपुर गांव में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप ने संगोष्ठी की शुरुआत की.

इस दौरान डॉ राजपाल कश्यप ने संगोष्ठी के विषय ’जातीय जनगणना’ पर जनसमूह को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में पिछड़े, वंचित समाज का भला या उनको अधिकार कैसे प्राप्त हो सकता है जब जातियों के लोगों की कितनी संख्या है ये ही नहीं पता हो. संगोष्ठी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा भाजपा सरकार विपक्ष में रहते समय जातीय जनगणना कराने का भरोसा देती है और सरकार बनते ही जातीय जनगणना को भूल जाती है. 1931 की जनगणना के आधार पर ओबीसी की संख्या 52 प्रतिशत मानते हुए मंडल आयोग की आरक्षण सहित अन्य संतुति की थी. स्वयं मंडल आयोग ने जाति जनगणना की आवश्यकता पर बल दिया था. वहीं आरक्षण को समाज और देश हित में सही तरीके से लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी कई बार जातियों के आंकड़ों की मांग की गई है.

संगोष्ठी में पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल चौधरी, लालता प्रसाद निषाद पूर्व विधायक, वर्तमान जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, जिला महासचिव आनंद मौर्या, ओपी पटेल अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कन्हैया राजभर, पप्पू उदल पटेल, पाखंडी बिंद, करीम उल्लाह अंसारी, इकबाल अंसारी, राजनाथ पाल, विवेक यादव, मनीष सिंह, राहुल राजभर, सचिन प्रजापति, कमलाकांत प्रजापति, बाबू लाल यादव, विधानसभा अध्यक्ष शीतला यादव, पंधारी यादव एडवोकेट आदि शामिल रहे.