राखी सावंत को सता रहा प्राइवेट वीडियो लीक होने का डर, पति आदिल खान को लेकर किया बड़ा खुलासा

दिल्लीः इन दिनों अपने अनोखे अंदाज के लिए जानी जानें वाली बॉलीवुड की एक्ट्रेस राखी सावंत अलग सुर्खियों में हैं । क्वीन एक्ट्रेस कहीं जाने वाली राखी सावंत के जीवन में इन दिनों कुछ ज्यादा उथल-पुथल मची हुई है।

इन दिनों अपने अनोखे अंदाज के लिए जानी जानें वाली बॉलीवुड की एक्ट्रेस राखी सावंत अलग सुर्खियों में हैं । क्वीन एक्ट्रेस कहीं जाने वाली राखी सावंत के जीवन में इन दिनों कुछ ज्यादा उथल-पुथल मची हुई है। अभी हाल ही में उनके माँ का निधन हुआ था, राखी अपनी माँ के निधन की यादों को सही से भुला भी नही पाई थीं कि उनकी शादी को लेकर इन दिनों काफी बवाल मचा हुआ हैं ।

अभी हाल ही में राखी की शादी आदिल खान दुर्रानी से हुई थी । लेकिन इसी बीच राखी ने अपने पति अदिल खान पर मारपीट, धोखाधड़ी का केस ओशिवारा पुलिस थाने में दर्ज कराया था । राखी ने अपने पति आदिल पर प्राइवेट वीडियो बनाने व उन्हें बेचने का आरोप भी लगाया है । इसी बीच राखी ने खुद को लेकर एक और खुलासा किया है।

राखी सांवत ने हाल ही में एक वीडियो मे नजर आई थी, जिसमें राखी अपने पति आदिल पर शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाया था । जिसमें राखी ने कहा था कि आदिल ने साथ चीटिंग की है, उन्हें बेल न मिलने की भी बात कही है । राखी ने कहा कि इसलिए मैं कोर्ट खुद चलकर आई हूं, और मेरा मेडिकल भी हुआ मैंने सारे सबूत पुलिस को दे दिया हैं । ये भी बताया कि मेरे पति आदिल ने मुझे टॉर्चर किया है, और ओटीपी लेकर पैसे लेने की भी बात कहीं।

Related Articles

Back to top button