
रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर में आज खनन माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए 43 ओवरलोड ट्रकों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। बकायदा एआरटीओ पूरे प्रकरण की जांच कर रहीं हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर जिला अधिकारी एफआर ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है यह लोग उत्तराखंड से रेत भरकर बिलासपुर होते हुए बरेली की दिशा में जा रहे थे कि पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
सीओ अरुण कुमार ने बताया कि कम से कम अगर एक ट्रक पर जुर्माना, अभी इसी हालात में डाला जाए तो 50 लाख के आसपास जुर्माना पड़ जाएगा। बाकी अगर रॉयल्टी चेक कराई गई तो यह जुर्माना राशि आगे और बढ़ जाएगी। बहरहाल, एसडीएम ने एआरटीओ को बुलवाकर अब इनके प्रपत्र की जांच कराना शुरू कर दी है।
यह कार्रवाई बिलासपुर थाना क्षेत्र में हुई है बिलासपुर सीओ अरुण कुमार और एसडीएम के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। एआरटीओ अभी मौके पर पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल में जुटी हैं। कल एडीएम एफआर को जांच सौंपेंगे अब जांच के बाद आगे की कार्रवाई खनन माफियाओं पर बड़े स्तर पर हो सकती है।