
बॉलीवुड के मोस्ट फेवरीट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इनकी शादी को लेकर पिछले कुछ समय से ई बातें सामने आ रही हैं। कुछ दिनों पहले आलिया भट्ट की सब्यासाची संग फोटो भी वायरल हुई थी, जिसके बाद फैन्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि रणबीर कपूर संग आलिया शादी आखिरकार रचाने ही जा रही हैं. इसके अलावा रणबीर और आलिया को डिजाइनर बीना कनन संग भी स्पॉट किया गया.

जिसके बाद इनके फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि दोनों ने शादी की शॉपिंग करना शुरू कर दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने शादी की तारीख से जुड़े सवाल पर रिएक्ट किया. रणबीर का कहना रहा कि वह और आलिया शादी करने के पूरे मूड में हैं और दोनों जल्द शादी के बंधन में भी बंधेंगे.