Nikay Chunav 2023 : यूपी के इस जिले में आज हो रहा दोबारा मतदान, उपद्रवियों ने मतपेटिका में डाला था तेजाब और पानी

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान कल यानि की गुरुवार को सम्पन हो गया। कानपुर की बिल्हौर नगर पंचायत में आज फिर से मतदान कराया जा रहा है। नगर निकाय चुनाव के दौरान गुरुवार को मतपेटिका में तेजाब और पानी डालने की घटनाओं के बाद निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान का फैसला लिया है। आज सुबह 7 बजे से वार्ड संख्या 16, 22 और 25 में फिर से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है।

बिल्हौर नगर पंचायत वार्ड संख्या 16, 22 और 25 में अराजक तत्वों ने कब्जा कर लिया और मतपेटिका में पानी और तेजाब दाल दिया था। जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर की सूचना पर डीएम ने राजू निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेजी। आयोग ने इन बूथों पर दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया।

यूपी में दूसरे चरण में वोटिंग समाप्त होने के साथ ही निकाय चुनाव का रण थम गया। प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम और बैलट बॉक्स में कैद हो गई। सभी 38 जिलों में छिट-फुट बवाल की घटनाओं के साथ शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। दूसरे चरण में 7 नगर निगम सीटों के लिए हुई वोटिंग संपन्न हुई। 581 नगर निगम पार्षदों के लिए वोट पड़े।

इसके साथ ही 95 नगर पालिका अध्यक्ष, 969 पालिका परिषदों, 267 नगर पंचायत अध्यक्षों 3459 नगर पंचायतों सभासदों के लिए दूसरे चरण में मतदान हुए। कल शाम 5 बजे तक सभी 38 जिलों में न्यूनतम 40 फीसद से लेकर अधिकतम 65 फीसद के बीच मत पड़े थे। पहले चरण के मुकाबले दूसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है।

इतना रहा मत प्रतिशत

  • आजमगढ़ में 58% मतदान,फर्रुखाबाद में 63%
  • बाराबंकी में 54% मतदान,भदोही में 61% वोटिंग
  • बांदा में 57% मतदान,अलीगढ़ में 50% मतदान
  • कासगंज में 60% वोटिंग,बदायूं में 60% मतदान
  • हाथरस में 58% मतदान,कन्नौज में 65% मतदान
  • बागपत में 63% मतदान,अयोध्या में 63% वोटिंग
  • अमेठी में 65% मतदान,औरैया में 63% मतदान
  • बरेली में 48% मतदान,मिर्जापुर में 54% मतदान
  • सोनभद्र में 48% मतदान,मेरठ में 50% मतदान
  • इटावा में 54% मतदान,कानपुर में 63% वोटिंग
  • बुलंदशहर में 63% मतदान,पीलीभीत 62% वोटिंग
  • हमीरपुर में 67% मतदान,गाजियाबाद में 46% मतदान
  • एटा में 53% मतदान, अंबेडकरनगर में 63% वोटिंग
  • बस्ती में 57% मतदान,कानपुर देहात 68% मतदान
  • सुल्तानपुर में 60% वोटिंग, सिद्धार्थनगर में 60% मतदान
  • हापुड़ में 56 % मतदान,संतकबीरनगर में 63% मतदान
  • मऊ में 58% मतदान,चित्रकूट में 56% मतदान
  • महोबा में 65% मतदान,शाहजहांपुर में 56% मतदान.

Related Articles

Back to top button
Live TV