
Desk : पाकिस्तान में आया आर्थिक संकट दिन पर दिन गहराता जा रहा है. पाकिस्तान में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है. पाकिस्तानी सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल में 22 रुपए तो डीज़ल में 17 रुपए की बढ़ोत्तरी की है. आज से एक लीटर पेट्रोल की कीमत 272 रूपए वहीं डीज़ल 280 रूपए लीटर हो गया है. इस तरह पिछले एक महीने में पेट्रोल 58 रुपए और डीज़ल 53 रुपए महंगा हुआ. 16 जनवरी को पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 214.80 रुपए तो डीज़ल की कीमत 227.80 रुपए थी.
पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में हुई रिकॉर्ड वृद्धि की वजह पाकिस्तानी करेंसी में आई गिरावट को बताया जा रहा है.पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक, इस समय पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा का भारी संकट है। इससे उसके आयात और निर्यात पर असर पड़ा है. महंगाई बढ़ रही है और IMF कर्ज देने को तैयार नहीं है. IMF ने कर्ज देने के लिए सख्त शर्ते रखी है.