
प्रदेशभर में दो दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 23 और 24 अगस्त को आठ जिलों टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन दो दिनों में प्रदेश भर के सभी इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका है। वहीं, पिछले दो दिनों से कई स्थानों पर बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है, साथ ही भूस्खल की घटनाओं में इजाफा हुआ है ,वहीं नदी नाले भी है उफान पर है। मौसम विभाग ने आम जनता को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

टिहरी जनपद में हो रही बारिश के चलते जनपद में ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे-94 बगड़धार में भारी मलबा आने के चलते राजमार्ग बीते दिन से बंद है। साथ ही ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे-58 देवप्रयाग और महादेव चट्टी के पास मलवा आने के चलते बंद हुआ ।

साथ ही जनपद में 3 स्टेट हाईवे बंद हुए। जिला प्रशासन ने चंबा और भद्रकाली से ट्रैफिक रोककर रूट को डाइवर्ट किया। जनपद में रेड अलर्ट के चलते जिलाधिकारी के आदेश पर जनपद के सभी स्कूलों में छुट्टियां की गई है।