Result : ICSE बोर्ड ने घोषित किया 10वीं का परिणाम, कानपुर की अनिका रहीं अव्वल

देशभर में आज आईसीएसई बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए. इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में 99.97 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. कानपुर की छात्रा अनिका ने टॉप किया है. छात्रा अनिका ने 99.80% अंक प्राप्त किए हैं और टॉप किया है.

Desk : देशभर में आज आईसीएसई बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए. इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में 99.97 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. कानपुर की छात्रा अनिका ने टॉप किया है. छात्रा अनिका ने 99.80% अंक प्राप्त किए हैं और टॉप किया है.

पहली बार आईसीएसई बोर्ड ने 2 बार में परीक्षाओं का आयोजन किया था. ये रिजल्ट उन दोनों सेमेस्टर को जोड़कर बनाया गया है. आज जारी हुए कक्षा दसवीं के नतीजों में 99.97 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं.

बताते चलें कि इस वर्ष ICSE 10वीं की परीक्षा 231,063 ने दी थी जिसमें 125,678 लड़के और 105,385 लड़कियां थीं. वही पूरे देश में स्कूलों की संख्या (आईसीएसई) – 2535 है. जिसमे पास होने छात्राओं की संख्या 105,385 थी, साथ ही परीक्षा पास हुए लड़कों की कुल संख्या 125,678 है. आईसीएसई बोर्ड में लड़कियों का रिजल्ट 99.98 फीसदी और लड़कों का रिजल्ट 99.97 फीसदी रहा है.

Related Articles

Back to top button