
प्रयागराज उमेश पाल शूटआउट केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई हैं। माफिया अतीक अहमद की पत्नी पर इनाम घोषित कर दिया गया है। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर प्रयागराज पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। अतीक की पत्नी शाइस्ता इस केस में नामजद आरोपी हैं, शाइस्ता की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही हैं।
शूटर साबिर के साथ सीसीटीवी में दिखने के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है। 5 शूटरों पर ढाई-ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित है। शूटर साबिर के साथ सीसीटीवी में दिखने के बाद अब अतीक की पत्नी पर भी एक्शन लिया गया है और प्रयागराज पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है।
दूसरी तरफ अतीक, उसका भाई और बेटे हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है। साबरमती जेल में अतीक हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है। बरेली जेल में अशरफ भी हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। अतीक के दोनों बेटे उमर-अली भी हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। अब मुलाकात करने में भी प्रतिबंध लगाया गया है। दोनों बेटों से मुलाकातियों की संख्या भी निश्चित की गई है। हर कोई अशरफ,उमर,अली से नहीं कर सकेगा मुलाकात। सभी की विशेष निगरानी के साथ CCTV से मॉनिटरिंग की जा रही है।