लखनऊ– कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं. योगी सरकार ने उनके स्थान पर आरके विश्वकर्मा को नया कार्यवाहक डीजीपी बनाने का निर्णय लिया है. आरके विश्वकर्मा 1988 बैच के IPS अधिकारी हैं. फिलहाल आरके विश्वकर्मा DGP मुख्यालय पहुंच चुके हैं. वह डीएस चौहान से चार्ज लेंगे. सूत्रों के मुताबिक आज सीएम योगी ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था. वर्तमान में आरके विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष हैं.
आईपीएस अधिकारी आरके विश्वकर्मा की ईमानदार अफसर के तौर पर पहचान होती है. 1988 में आईपीएस अधिकारी बनने के बाद से वह कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. यही वजह है कि सीएम योगी ने उन्हें यूपी का कार्यवाहक डीजीपी बनाया है. उनके पूर्व डीएस चौहान को सीएम योगी ने यूपी का कार्यवाहक डीजीपी बनाया था. उनका कार्यकाल 11 महीने का रहा.
गौरतलब है कि इसके पूर्व मुकुल गोयल, आनन्द कुमार व विजय कुमार सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का नाम डीजीपी पद के लिए सामने आ रहा था. लेकिन सीएम योगी ने आरके विश्वकर्मा को यूपी का कार्यवाहक डीजीपी के रूप में नियुक्त किया है.