RLD चीफ जयंत चौधरी व अमित शाह की मुलाकात, औपचारिक गठबंधन का किया एलान !

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने जहां प्रत्याशियों की सूची जारी की है. वहीं राष्ट्रीय लोक दल (RLD) चीफ जयंत चौधरी ने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है.

Desk : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने जहां प्रत्याशियों की सूची जारी की है. वहीं राष्ट्रीय लोक दल (RLD) चीफ जयंत चौधरी ने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है.

बता दें कि आरएलडी चीफ जयंत चौधरी और गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के मुलाकात से सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली रही है कि बीजेपी के साथ गठबंधन में आरएलडी को दो सीटें मिलनी हैं. आज की मुलाकात को ही औपचारिक गठबंधन माना जा रहा है.

ऐसे में जानकारी के मुताबीक बीजेपी और आरएलडी में समझौता हुआ. जयंत चौधरी आधिकारिक तौर पर एनडीए में शामिल हुए. बागपत और बिजनौर की सीटें आरएलडी को दी गई है.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात हुई, गृहमंत्री की उपस्थिति में जयंत से मुलाकात हुई, मैं उनके एनडीए में शामिल होने का स्वागत करता हूं, निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूं, यूपी के विकास में आप महत्वपूर्ण योगदान करेंगे, अबकी बार एनडीए 400 पार.

वहीं आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकास का साक्षी, गरीब कल्याण का समांतर साक्षी बन रहा है. अमित शाह,जेपी नड्डा से भेंट कर निर्णय लिया. दोनों से भेंट कर NDA में शामिल होने का निर्णय लिया. विकसित भारत के संकल्प के लिए एनडीए तैयार. अबकी बार 400 पार के लिए NDA तैयार है.

Related Articles

Back to top button