UP Election: RLD अध्यक्ष ने मतदान करने की अपील की, भाजपा पर कसा तंज बोले, 12वीं के बाद इंटर में एड्मिशन मत लेना

आखिरी चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया सभी राजनितिक दल जनता से वोट करने की अपील कर रहें हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी ने सभी से मतदान करने की अपील की. ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी मतदान करें वहीं भाजपा पर तंज कसते हुए जयंत ने कहा कि 12वीं के बाद इंटर में एड्मिशन मत लेना.

लखनऊ: आखिरी चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया सभी राजनितिक दल जनता से वोट करने की अपील कर रहें हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी ने सभी से मतदान करने की अपील की. ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी मतदान करें वहीं भाजपा पर तंज कसते हुए जयंत ने कहा किनौजवानों – बारहवीं पास करने के बाद इंटर में दाख़िला मत लेना.


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर सबसे मतदान अवश्य करने की अपील की ट्वीट में लिखा 7वें,अंतिम चरण के लिए मतदान करें मताधिकार के सदुपयोग के लिए प्रेरित करें जितना अधिक मतदान, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान.


आज उत्तर प्रदेश की 54 विधान सभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. आज हो रहे इस आखिरी चरण के मतदान में कुल 613 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद होगा.


बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 7 चरणों में हुए हैं जिसमे 7वे और आखिरी चरण के लिए आज 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों मतदान हो रहा है. अब सभी की नज़रे 10 मार्च को होने वाले मतगड़ना पर टिकी हुई है. कौन बाज़ी मरेगा और पीछे रह जायेगा ये तो 10 को ही पता लगेगा.

Related Articles

Back to top button