रुड़की: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, जमकर की नारेबाजी, कई मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

रुड़की के तहसील परिसर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की वहीं अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के अनुपस्थिति हुए तहसीलदार शालिनी महोदय को सौंपा गया।

रिपोर्ट- जीशान मलिक

रुड़की. रुड़की के तहसील परिसर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की वहीं अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के अनुपस्थिति हुए तहसीलदार शालिनी महोदय को सौंपा गया।

आपको बता दें कि कांग्रेस पदाधिकारियों ने रुड़की में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर हो रहे भ्रष्टाचार,अतिक्रमण के चिन्हीकरण में लापरवाही, स्ट्रीट वेंडिंग एक्ट के पालन, ट्रैफिक लाइट के संचालन आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।

जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर कांग्रेसियों द्वारा तहसीलदार रुड़की को सौंपे गए ज्ञापन में समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की गई। तहसीलदार शालिनी मौर्य ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसको लेकर वह उच्चाधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराएंगी और जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Live TV