रूड़की : इंद्र मेघवाल की निर्मम हत्या के विरोध में भीम आर्मी का धरना प्रदर्शन, हेड मास्टर को फांसी की मांग…

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के तत्वधान में राजस्थान में हुई छात्र इंद्र मेघवाल की निर्मम हत्या के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिनमें उन्होंने छात्र के परिजनों को एक करोड रूपये के मुआवजे की मांग और हेड मास्टर को फांसी की मांग और इस पूरे मामले की सीबीआई जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की

दरअसल राजस्थान के जालोर जिले में स्कूल टीचर की पिटाई से 9 साल के दलित छात्र इंद्र मेघवाल की मौत के मामले में बाद भीम आर्मी व आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी रोष बना हुआ है। कार्यकर्ताओं ने जातिवाद का पुतला जलाया।

मंगलौर के अब्दुल कलाम चौक पर भीम आर्मी उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के नेतृत्व में भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी कार्यकर्ता भारी संख्या में इकट्ठा हुए जहां पर कार्यकर्ताओं ने अब्दुल कलाम चौक पर बैठ कर शान्ति पूर्ण रूप से धरना प्रदर्शन किया। भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा के द्वारा राजस्थान सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। तथा अधिकारियों को को ज्ञापन सौंपा कर अपना प्रदर्शन समाप्त किया।

Related Articles

Back to top button