रामपुर सीट से S. T. Hasan का टिकट कटने पर सपा में बवाल, अब जावेद अली ने कसा तंज  

दरअसल, यहां से सांसद एसटी हसन का टिकट सीतापुर की जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कटवा कर बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है।

लोकसभा चुनाव से पहले मुरादाबाद सीट को लेकर समाजवादी पार्टी में पेंच फंसता नजर आ रहा है। इस सीट को लेकर सपा प्रत्याशियों ने आपसे में जंग छेड़ दी है। दरअसल, यहां से सपा के प्रत्याशी सांसद एसटी हसन का टिकट सीतापुर की जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कटवा कर बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। अब इस सीट से एस टी हसन की जगह आजम की करीबी मानी जाने वाली रुचि वीरा के खड़े होने की अटकलें लगाई जा रही थी। मगर अखिलेश ने उनकी एक न सुनी और वहां से मोहिबुल्लाह नदवी को मैदान में उतार दिया।

https://twitter.com/javedaleekhan/status/1772964681247854901?s=20

इस बीच सपा के राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने इशारों ही इशारों में आजम खां के दबाव में यह टिकट काटे जाने का दावा कर दिया है। बुधवार यानी 27 मार्च को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X से एक पोस्ट शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस पोस्ट में जावेद ने लिखा कि, ”नवाबों के दौर में भी मुरादाबाद कभी रामपुर के अधीन नहीं रहा, मगर अब है!”

अब उनके इस बयान को लेकर पार्टी में कई तरह के मतलब निकाले जा रहे हैं। मगर एक बात तो साफ है, ,मुरादाबाद सीट को लेकर अब सपा दो धड़ों में बंट चूका है। जहां एक धड़ा एसटी हसन का टिकट कटने से नाखुश है और दूसरा खुश। अब देखना ये होगा की पार्टी में पड़ते फुट को अखिलेश यादव कैसे रोकते हैं। 

Related Articles

Back to top button