Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रो ने सरकार से मदद की लगाई गुहार, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया शेयर…

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने वीडियो भेज सरकार से लगाई मदद की गुहार । जान बचाने की होड़ में कई किलोमीटर पैदल कर रहे सफर। रोमानिया पहुंचने के लिये 15 किलोमीटर पैदल सफर किया। लाखों रुपये बस के लिये दिये, फिर बस ने 15 किमी. पहले उतारा। एस छात्रों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार। छात्रों के परिजनों की मांग रोमानिया में सरकार कराये बच्चों की सुविधाओ का इन्तिजाम। गुरसहायगंज के अमित श्रीवास्तव की बेटी ने भेजा पैदल सफर का वीडियो।

वही, यूक्रेन में फंसे अमरोहा के छात्रों ने भी सरकार से मदद की गुहार लगाई है। यूक्रेन से वीडियो जारी कर बाहर निकालने की गुहार लगाई। यूक्रेन में युद्ध से बिगड़े हालातों के बारे में छात्रों ने बताया। कई दिनों से भूखे प्यासे छात्र इधर उधर भटक रहे हैं। अमरोहा जिले के आधा दर्जन से ज्यादा छात्र यूक्रेन में फंसे है।

कन्नौज के भी यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने वीडियो भेज सरकार से मदद की लगाई गुहार। जान बचाने के लिए भारतीय छात्र मीलों पैदल चल रहे। रोमानिया पहुंचने के लिये 15 किमी पैदल सफर तय किया। MBBS छात्रों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार। गुरसहायगंज के अमित श्रीवास्तव की बेटी ने भेजा वीडियो।

ग्रेटर नोएडा में भी यूक्रेन में फंसे ग्रेनो के छात्र ने मांगी मदद। जल्द से जल्द इंडिया वापसी बुलाने की मांगी मदद। ग्रेनो के छात्र हितेंद्र ने वीडियो की वायरल, नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर गांव का रहने वाला है।

Related Articles

Back to top button