सलमान खान भी थे, सिद्धू मूसेवाला के क़ातिल… बिश्नोई गैंग का टारगेट

देश के प्रसिद्ध सिंगर-रैपर सिद्धू मूसेवाला की बीते रविवार, पंजाब स्तिथ उनके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके तुरंत बाद गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई ने उनकी हत्या की ज़िम्मेदारी ली है. मामले की जांच के लिए SIT का गठन भी कर दिया गया है.

28 वर्षीय गैंग लीडर, लॉरेंस बिश्नोई के ख़िलाफ़ 50 से ज़्यादा लोगों की मौत और पंजाब, हरयाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में अलग-अलग आपराधिक मामले चल रहे हैं. ख़बर ये भी है कि बिश्नोई ने कभी बॉलीवुड के भाई यानी सलमान खान को भी अपना निशाना बनाने की ठानी थी लेकिन क़ामयाब नहीं हो सका.

फिलहाल, कनाडा बेस्ड इस 500 से ज़्यादा लोगों के गैंग का सरगना, लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली के तिहाड़ जेल में क़ैद है. जेल प्रशासन का कहना है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद से उसपर और उसके गैंग से जुड़े सभी क़ैदियों पर बंदिशें बढ़ा दी गईं हैं और उनपर कड़ी नज़र रखी जा रही है.

माना जाता है कि बिश्नोई इस बात को ख़ुद क़बूल चुका है कि सलमान खान का नाम उसकी हिट लिस्ट में शामिल है क्योंकि उसके मुताबिक़, ब्लैकबक को दुनिया में कई जगहों पर ख़ास और धार्मिक दर्जा दिया जाता है और सलमान ने ऐसे जीव को मारा था, इसकी सज़ा भाई को अपनी जान से चुकानी होगी!

Related Articles

Back to top button
Live TV