Samajwadi Party: अखिलेश यादव ने ट्वीट कर शिक्षा के मामले में प्रदेश सरकार को घेरा, कही ये बात !

उत्तर प्रदेश के पूर्व CM व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विपक्ष में एक बड़े नेता की भूमिका निभाते हुए योगी सरकार को...

उत्तर प्रदेश के पूर्व CM व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विपक्ष में एक बड़े नेता की भूमिका निभाते हुए योगी सरकार को अक्सर घेरते रहते हैं। बृहस्पतिवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला किया। उन्होंने शिक्षा और बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया हैं।

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ” सरकारी स्कूलों में यदि अच्छे शिक्षक होंगे, सुविधाएं अच्छी होंगी और बच्चों का शैक्षणिक, मानसिक और शारीरिक हर तरह का विकास होगा और साथ ही उसमें उनकी दबी-छिपी प्रतिभा को पहचानने-निखारने का प्रयास होगा तो न बच्चे स्कूल छोड़ेंगे न अभिभावक छुड़वाएँगे। … भाजपा शिक्षा की उपेक्षा बंद करे।”

बता दें कि अखिलेश यादव इन दिनों 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे हुए है। पिछले हफ्ते शनिवार को उन्होंने नोएडा का दौरा किया। इस दौरान भी उन्होंने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा था कि सरकारी अस्पतालों में आम नागरिकों का इलाज नहीं हो पा रहा है। बीजेपी के अंदर कुछ गड़बड़ चल रही हैं। भाजपा के शासन में प्रदेश में चोरी और डकैती की वृद्धि हुई है।

Related Articles

Back to top button
Live TV